शेरपुर में अष्ट शहीदों के याद में ऐतिहासिक शहीद महोत्सव का आयोजन होगा: राजेश राय बागी
शेरपुर में शहीद महोत्सव की तैयारी की हुई चर्चा
भांवरकोल : क्षेत्र के शहीदों के गाव शेरपुर स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में जलियांवाला बाग कांड के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि शांति प्रिय तरीके से आम जन की बैठक में शामिल सैकड़ो निहत्थों पर ब्रिटिश हुकूमत के सैनिकों ने गोलीबारी की। यह मानवता को झकझोर देने वाली घटना थी। इसी घटना का परिणाम था कि महात्मा गांधी अग्रेंजी हुकुमत के खिलाफ असहयोग आंदिलन का निर्णय लिया ।इस मौके पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर अगले माह मई में शेरपुर के अमर शहीदों के सम्मान में ऐतिहासिक शहीद महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान जयप्रकाश राय, विद्यासागर गिरी, शशिधर राय उर्फ टुनटून,आनंद राय पहलवान, जयानंद राय मोनू , उमेश चन्द्र राय, दिनेश राय चौधरी, राजेश राय बागी रामबच्चन राय,डॉ0 रमेश राय,डॉ0 आलोक कुमार राय,मनोज राय डब्लू ,अनूप यादव, मिथलेश राय , श्यामनारायण राय,ओमप्रकाश राय, अशोक राय पप्पू ,राजू राय विनोद राय, सुनील राय ,राहुल राय आदि लोग शामिल थे।