भांवरकोल । प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जाबाद के द्वारा बृहस्पतिवार को खण्ड विकास अधिकारी राम कृपाल यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दूबे एवं ग्राम प्रधान फैसल अंसारी की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इस रैली को खण्ड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय से रैली निकलकर मिर्जाबाद हरिजन बस्ती होते हुए नट बस्ती में गई। वहां ग्राम चौपाल एवं नामांकन मेला का आयोजन किया गया। नामांकन मेला में एस.आर.जी. रितेश सिंह ए.आर.पी. समरेन्द्र बहादुर तथा समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में 6 बच्चों का नामांकन भी किया गया। इस दौरान शिक्षक संकुल मु.आलिम हुसैन एवं विश्वमित्र गुप्ता के निर्देशन में बच्चों ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए “स्कूल चलें हम” नामक एक नुक्कड़- नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया। प्रतुत किये गए नुक्कड़ नाटक की उपस्थित जन समुदाय एवं शिक्षकों ने भूरी- भूरी प्रशंसा भी किया। कार्यक्रम का व्यवस्थापन असलम अंसारी एवं दिनेश कुमार राय के द्वारा किया गया।आज की इस रैली में जू.हाई. स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, शिक्षक संकुल नीरज राय, अमन कुमार, रविशंकर, राजेश, माया कुमारी, शोभा, मीना, अनामिका, सलमान , दिलीप, इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ो बच्चे-बच्चियाँ उपस्थित रहे।भांवरकोल (गाजीपुर) वृहस्पतिवार को स्कूल चलो अभियान की रैली बी आर सी भाँवरकोल के प्रांगण से निकाली गई। रैली को खण्ड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय एवं NPRC सुखडेहरा के शिक्षक, गांव के गणमान्य लोग, अभिभावक , BRC के कर्मचारी, अन्य शिक्षक व बच्चों ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में रैली भाँवरकोल गांव की मुख्य गली से होती हुई विद्यालय कैंपस में वापस पहुंची । वहां एक गोष्ठी भी हुई जिसमें वक्ताओं ने स्कूल चलो अभियान के संदर्भ में व्यापक रूप से प्रकाश डाला।इस अवसर पर तुलसी प्रसाद, सलाहुद्दीन शाह, राजेश, नसीम, अंशू, हिमांशु, आलोक, विनोद, संजय राय, इत्यादि के साथ बच्चे- बच्चियाँ उपस्थित रहे।