गाजीपुर । मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायाधीश राहुल कात्यान की अदालत ने गुरुवार को ICICI लोम्बार्ड मोटर बीमा कंपनी लखनऊ को करण्डा गांव गोसन्देपुर निवासी सीमा वर्मा ,उनके ससुर कैलाश प्रसाद वर्मा को 90 लाख 23 हजार 660 रुपया मय ब्याज के देने का आदेश दिया है
बताते चले कि प्रदीप वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद थे 11 सितम्बर 2018 को अपने विद्यालय से घर आते समय धर्मरपुर रेशमी विद्यालय के पास अपने मोटसाइकिल से दूसरे मोटसाइकिल से टकराकर बुरी तरह घायल हो गये दौरान इलाज 13 दिन बाद उनकी मौत हो गई
जिसके फलस्वरूप सीमा वर्मा आदि ने मोटर टिब्यूनल कोर्ट में वाद दाखिल किया न्यायालय ने बयान व सबूतो के आधार पर सीमा वर्मा को 22 लाख 55 हजार 915 रुपया व ससुर कैलाश प्रसाद वर्मा को व उनके नाबालिक नातियों प्रांजल वर्मा व उज्जवल वर्मा को क्रमश 22 लाख 55 हजार 915 मय ब्याज सहित उपरोक्त बीमा कंपनी को आदेश दिया है