गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

मंसूर अंसारी की साढ़े तीन करोड़ की लखनऊ स्थित अचल संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर।  मुख्‍तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की लखनऊ स्थित जमीन जिसकी बाजारु कीमत 3.50 करोड़ है, पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस ने बताया कि जिला मजिस्‍ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर गैंगेस्‍टर एक्‍ट के तहत काल्विन कालेज मुहल्‍ला न्‍यू हैदराबाद डा. बैजनाथ रोड लखनऊ में मुख्‍तार अंसारी ने अपने चाचा खुर्शेदुल हक अंसारी, बहू आबिदा अंसारी पत्‍नी मंसूर अंसारी के नाम से 284.57 वर्गमीटर जमीन क्रय किया था। जिसको पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मंसूर अंसारी पर विभिन्‍न थानों में हत्‍या सहित पांच संगीन धाराओं के मुकदमे गाजीपुर, मऊ में दर्ज हैं।