गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

11वी के छात्र ने फासी लगाकर की खुदकुशी

भावरकोल —–स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहारपुर निवासी संजय गुप्ता का सत्रह वर्षीय पुत्र हिमांशु गुप्ता आज दिन के ग्यारह बजे केआसपास दुमंजिला छत की आंगन की जाली से साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी अपनी जीवन लीला सदैव के लिए समाप्त कर ली। बताया जाता है कि महादेव बाबा इंटर कालेज का बारहवीं कक्षा का छात्र हिंमाशु गुप्ता वैसे तो पढ़ाई-लिखाई में ठीक-ठाक था लेकिन कुछ दिनों से किसी बात को लेकर उसकी मानसिक स्तिथ ठीक ठाक नही चल रही थी। आज वह कालेज में पढ़ने नही गया था घटना के समय उसके पिता संजय गुप्ता किसी जरुरी काम से कोटवां नारायणपुर बाजार गये और घर पर केवल उसकी मां रिंकू देवी ही थी जो संयोग से किसी कार्यवश ऊपर छत पर गयी तो उसे साड़ी से लटकते देखकर वह सकते में आ गयी। यह देख कर वह अवाक रह गयी और चक्कर खाकर गिर गई और फिर संभल कर जोरों से चिल्लाने लगी।आवाज‌ सुनकर आस पास के लोग आ गये और उसे फंदे से नीचे उतारे। इसी दौरान किसी ने उसके पिता संजय गुप्ता को फ़ोन करके बुलाया और इसी दौरान पुलिस भी सूचना पाकर स्थानीय थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय भी अपने हमराहियों साथ मौके ।पर आ गये और उसके पार्थिव शरीर को पी एम करने के लिए लिखा पढी करके गाजीपुर भेज दिया।हिमांशु अपने दो भाई एक बहन में सबसे ज्येष्ठ था। होनहार पुत्र की मौत पर घर में जहां करुण विलाप हो रहा था। वहीं गांव में उदासी का माहौल बना हुआ था। पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव ने उसकी मौत पर जहां उसकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है वहीं प्रभावित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।