गाजीपुर: जनपद में वेलफेयर क्लब के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी
भांवरकोल के कक्षा 12 वी के छात्र आंचल राय और कक्षा 6 के छात्र विपुल कुशवाहा ने गणित विषय में जनपद में प्रथम व दूतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन में कक्षा 12 के छात्र सेफाली राय और
कक्षा 8 की छात्रा साक्षी राव को दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य विनय राय को सम्मान पत्र देकर वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष शरद कुमार वर्मा के हाथों प्रदान किया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने कहा कि कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना है। ताकी आगे चलकर वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा सके।