गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में सम्मान समारोह का आयोजन: एनएसटीएसई परीक्षा के सफल छात्र हुए सम्मानित

भांवरकोल: क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में एनएसटीएसई के सफल छात्रों को प्रधानाचार्य विनय कुमार व कोर्डिनेटर ज्योति शर्मा व कमलेश त्रिपाठी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर सफल छात्र रुद्र प्रताप मिश्रा ने कक्षा – 5 ने आल इंडिया रैंक 777 वही आदर्श राय 1891 स्थान मिला वही
आर्यन त्यागी को 2201 रैंक मिला।इसके अलावा विद्यालय के कई सफल छात्र सम्मानित हुए। इस मौके पर प्रबन्धक भानू प्रताप राय
ने कहा कि शैक्षिक विषयों में सफलता प्राप्त करना अच्छी बात है। परंतु जीवन के क्षेत्र में भी सफल होना उतना ही आवश्यक है, क्योंकि आज का छात्र देश व समाज का भविष्य है। इसलिए जीवन में विकल्प तय कर पूरे परिश्रम के साथ सफलता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालकर उन्हें मार्गदर्शन करते रहें।इस अवसर पर सागर सुब्बा, एस के पाण्डेय, एके पांडा ,अभिषेक यादव, ज्योति खरवार, पूनम ठाकुर ,प्रिया यादव ,तस्नुम आदि ने हर्ष व्यक्त किया।