गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

संजय शेरपुरिया के समर्थन में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रिहाई होने तक ग्रामीणों चलाएंगे गांधीवादी आंदोलन

भांवरकोल: क्षेत्र के क्रांतिकारी गांव शेरपुर कलां के महाबीर मंदिर प्रांगण में मंगलवार को संम्भा़ंन्त जनों एवं ग्रामीणों की हुई बैठक हुई। जिसमें एसटीएफ द्वारा उद्योगपति एव समाजसेवी सजंय शेरपुरिया की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने बेहद आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद वक्ताओ ने कहा कि समाजसेवी शेरपुरिया सरकार में बैठे लोगों के व्यक्तितगत दुर्भावना एवं राजनीति के शिकार बनाए गए है। जबकि सजंय शेरपुरिया देश में आए कोरोना जैसी आपदा के समय उन्होंने जनपद व क्षेत्र में लोगो को बचाने में काफी मदद की। उन्होंने ने युवाओं को अपने द्वारा संस्थान के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं से जोड़कर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को रोजी रोटी मुहैया कराई।इसके तहत मुहम्मदाबाद में रोजगार मेले में सैकड़ो युवाओ को देश के विभिन्न संस्थाओ में रोजगार मुहैया कराया।

वक्ताओ का कहना था गंगा के कटान की विभीषिका से जूझ रहे गांव को बचाने के लिए संजय ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सम्बंधित विभाग के मंत्रियों व अधिकारियों से मिलकर कटान रोधी कार्य शुरू कराया। ऐसे में सजंय शेरपुरिया की गिरफ्तारी राजनेताओं के षड़यंत्र का परिणाम है। जिसके विरोध हम सभी ग्रामवासी इस मामले की उच्च जांच संस्था से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग कर रहे है।

ग्रामीणों का कहना था कि संजय राय की एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी का हम पुरजोर विरोध करते है।इसके लिए हम उनके रिहाई के लिए शीघ्र ही रणनीति बनाकर प्रदेश शासन व केंद्र सरकार पर दबाव बनायेगे। बक्ताओं ने कहा कि हम शहीदी धरती के लोग गांधीवादी तरीके से अंन्दोलन चलाकर शासन में बैठे लोगों को विवश करेंगे।

ताकि संजय राय को न्याय मिल सके।

इस मौके पर समाजसेवी राजेन्द्र राय, लल्लन राय, दिनेश चौधरी, आनंद राय, नारायण उपाध्याय, विक्रमा राय, डॉ आलोक कुमार राय, राजेश राय बागी, रामनारायण राय, डबलू राय, अशोक राय, मिथलेश राय, लक्ष्मण राय, काशीनाथ राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, जयशंकर राय,अनूप यादव,महेंद्र राय, रविन्द्र राय, रमेश यादव ,लक्ष्मण राम, खख्नु राम, मंजीत गुप्ता, रामविलास चौरसिया, बुचू उपध्याय ,पिंकू राय ,शिवजन्म राम,बबलू ठाकुर, आदि लोगो ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय व संचालन डॉ रमेश राय ने किया