ताज़ा खबर

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मे मना राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

करीमुद्दीनपुर:क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया | सर्वप्रथम शिक्षक शुभम कुशवाहा ने बच्चों को आज के राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस क्यों मनाया जाता है उसके महत्व के बारे में बताएं | उन्होंने बताया कि पंचायती राज त्रिस्तरीय सिस्टम है जिसमें सबसे नीचे ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतें होती हैं एवं सबसे ऊपर जिला स्तर पर अधिकारी होता है |पंचायती राज लोकल गवर्नमेंट का एक पार्ट है जिसकी परिकल्पना हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने की थी| बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे पंचायत स्तर पर एक आम नागरिक अपनी समस्याएं रख सकता है एवं ग्राम प्रधान कैसे उसका समाधान करता है | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लट्टूडीह श्री विद्यानंद राय जी थे मुख्य अतिथि ने भी बच्चों को अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं उनके नाटक के माध्यम से प्रस्तुति की काफी सराहना भी की| निदेशक हर्ष राय ने मुख्य अतिथि महोदय को अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया | कार्यक्रम में प्रमुख किरदार प्रत्यूष, सौम्या, अमन, आलोक, अर्पिता, आकांक्षा, खुशी, रिया, अंशिका, शिवांगी,दिव्यांशु और सुधा ने निभाया |