करीमुद्दीनपुर:गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में आज खास चहल पहल थी.स्कूल की साफ सफाई से लेकर अन्य जरुरी काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों/श्रमिकों को आज प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया | स्कूल में इन कर्मचारियों को प्यार और आदरस्वरूप भैया और दीदी कहा जाता है.आज इस सम्मान को पाकर भैयाओं और दीदियों के चेहरे पर खास रौनक दिखी.वे अभिभूत हो गए.कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्र छात्राओं में ये संदेश देना था कि कोई भी कार्य तुच्छ नहीं होता |श्रमिकों का सम्मान करना चाहिए |
छात्र छात्राओं ने श्रम के महत्व और उसकी मर्यादा को नुक्कड नाटक के जरिए प्रस्तुत किया | इस दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाईं | छात्रों ने कार्यक्रम में बताया कि कैसे चतुर्थ श्रेणी के इन श्रमिक भैया और दीदी के सहयोग से डालिम्स स्कूल न सिर्फ चमकता है बल्कि गतिशील रह पाता है | इनके श्रम के बिना एक भी दिन ठीक से चलना मुश्किल है |
बच्चों द्वारा पासिंग द बाल, बैलूनआदि गेम्स भी खेलाए गए एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने अपने द्वारा लाए गए गिफ्ट देकर सभी को सम्मानित किया |कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थि आकांक्षा राय अर्चना यादव , अपर्णा सिंह, शुभम वर्मा, आलोक राय ,अभय गुप्ता, आयुष राय ,शिल्पा गुप्ता, प्रीतम, अनुभव,अभिजीत , अभिषेक आदि ने किया |
प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय ने श्रमिकों को सम्मानित करते हुए आज के कार्यक्रम में छात्रों के प्रयास की सराहना की |