गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल का टॉपर बना ओम गिरि

भांवरकोल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई दसवीं का परीक्षा रिजल्ट घोषित के बाद स्थानीय मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी के दसवी के छात्र ओमगिरी ने 91.2% प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बना। वही संजीव कुशवाहा ने 90% प्रतिशत लाकर दूतीय स्थान और मोहम्मद मारूफ खान ने 89% प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान रहा। स्कूल की छात्रा ज्योति राय ने 88.6% प्रतिशत चौथा स्थान पाँचवा स्थान शबाना परवीन ने 88% प्रतिशत छठा स्थान अमन खान ने 87.8% प्रतिशत सातवा स्थान अंजली यादव ने 85.4% प्रतिशत व आठवा स्थान प्रीति यादव ने 85% प्रतिशत नौवा स्थान और दसवा स्थान दीपाली राय ने 84.8% प्रतिशत व ग्यारहवें स्थान उमर अब्दुल्ला अंसारी ने 84% प्रतिशत अर्जित किया ।

स्कूल के विधार्थियों ने लगभग शत प्रतिशत पास होने में सफल रहे। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने के बाद विधार्थियों ने अपने गुरुजन को मिठाई खिलाकर उनका आर्शीवाद लिया। स्कूल के टॉपर ओमगिरी ने बताया कि स्कूल टॉपर बना हूँ। इसका श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार राय व अपने अपने माता पिता को देता हूँ। स्कूल के निदेशक सजंय सिंह ने परीक्षा परिणाम पर बच्चों को उज्जवल भविष्य एव उनके लक्ष्य प्राप्ति की कामना किया । इस मौके पर प्रबंधक अवधेश पांडेय, द्वारिका पांडेय उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ,रुचिन अग्रवाल ,प्रभाकर राय ,भगवंत यादव ,मृत्युंजय यादव, हेमंत कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।