ताज़ा खबर

सीबीएसई 10 वीं 12वीं में चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर का परिणाम रहा 100 प्रतिशत, विद्यार्थियों को दी बधाई

मुहम्मदाबाद: सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सुरतापुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। इंटरमीडिएट के छात्रा प्रियंका रावत ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। वही दूसरे स्थान शिवम राय ने 90 .40 प्रतिशत और तीसरे स्थान हर्षित राय ने 87.80 प्रतिशत प्राप्त हुआ। साथ ही दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्रज्ञानशी श्रीवास्तव ने 92.40 प्रतिशत और दूतीय स्थान विकाश श्रवण ने 91प्रतिशत
तृतीय स्थान शगुन राय ने 86.20 प्रतिशत अंक हासिल किया।

निदेशक नवीन कुमार राय ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट लगभग सौ प्रतिशत बना है। और सभी छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।