करीमुद्दीनपुर: सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर का दसवीं के परीक्षाफल में दबदबा रहा। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की छात्रा नंदिनी राज चौधरी ने सर्वाधिक 94.8% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एव अपने स्कूल, अपने परिवार का नाम रोशन किया |
द्वितीय स्थान पर ओंकार पांडेय ने 91.2% नंबर प्राप्त किया | तृतीय स्थान पर 88% नंबर प्राप्त करके शिवम यादव रहे | निदेशक हर्ष राय एव प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय ने सभी सफल बच्चों का मुँह मीठा करा के उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं |
कोआर्डिनेटर अमित रॉय ने भी सभी बच्चों को बधाई दी एव कहा कि ये सफलता बच्चों, अभिभावकों एवं स्कूल सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | उन्होंने बताया कि इस वर्ष का रिजल्ट 100% रहा है एव लगभग 77% बच्चे फर्स्ट डिविजन मार्क्स प्राप्त किए है |