ताज़ा खबर

ट्रेलर के टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,पति घायल

गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर तेतरिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह हुई एक दुघऀटना में अज्ञात टेलर के धक्के से बाईक सवार महिला अनिता देवी 45 बर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। दुघऀटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में घायल महिला के पति राधे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया। यह दुघऀटना सुबह 6.30 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि घटना के समय थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव निवासी राधाकृष्ण राम उफऀ राधे अपनी पत्नी अनीता के साथ अपने पुत्र मनीष की बाईक से गांव से निकरोजपुर गांव में मिर्च आदि की तोडई के लिए जा रहे थे। तीनों बाईक सवार हो जैसे ही गाजीपुर भरौली मार्ग के तेतरिया मोड़ पर पहुंचे। इसी बीच भरौली की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर के धक्के से बाईक सहित सड़क पर पलट गये इसी बीच महिला अनिता टे़लर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति को भी चोटें आई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पुत्र मनीष कुमार की तहरीर पर अज्ञात टेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुघऀटना में शामिल टेलर वाहन की तलाश की जा रही है।