मुहम्मदाबाद: गरीब, असहाय, वृद्ध विधवा की सेवा सबसे बड़ी सेवा के साथ धर्म भी है। ऐसे लोगों की सेवा बेकार नहीं जाती है। एक ओर पुण्य आत्मा की शांति मिलती है, वहीं दूसरी ओर वृद्धों का आशीर्वाद मिलता है। यह बातें चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के संस्थापक स्व केदारनाथ राय की जयंती के मौके पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में प्रबंधक दयाशंकर राय ने कही। उन्होंने कहा कि स्व केदारनाथ राय के जयंती पर हर वर्ष कम्बल का वितरण होता है । असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी। उन्होंने अन्य समाज सेवियों से इस तरह के कामों में आगे आने की बात कही। इससे स्व केदारनाथ राय की पत्नी सहोदरा देवी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वाराणसी सचिव डॉo विनोद राय ने स्व केदारनाथ राय, विजय शंकर राय,निदेशक नवीन राय, प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय, उपेंद्रनाथ राय, अशोक राय ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। गांव के करीब एक सौ गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव,पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव,संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, अंजलि पासवान,ज्योति तिवारी,रानी राय, अरुण साहू आदि उपस्थित रहे।