ताज़ा खबर

सम्भवना कल मंच के पूर्व संयोजक डॉo राजकुमार सिंह के दूतीय पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर:राजकीय सिटी इंटर कालेज  के राजदीप सभागार में सम्भावना कला मंच द्वारा प्रख्यात चित्रकार, कला गुरु रहे सम्भावना कला मंच के पूर्व संयोजक डॉ. राज कुमार सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर “संभावनाएँ – 2025” के अन्तर्गत कला प्रदर्शनी, कार्यशाला, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की शुरुवात राजकीय सिटी इंटर के प्रधानाचार्य श्री दिनेश यादव, मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर राय, वरिष्ठ कला शिक्षक व चित्रकार जगदीशपुर, अमेठी, अमर नाथ तिवारी ‘अमर’, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, श्री सुजीत कुमार प्रधानाचार्य डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज, युसूफपुर द्वारा माँ सरस्वती एवं कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह (स्मृति शेष) की छवि चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

इस आयोजन में कला प्रदर्शनी के साथ साथ चित्रकला कार्यशाला जिसमें राजकीय सिटी इंटर कालेज, एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल, शाह फैज पब्लिक स्कूल, लूदर्श बा. इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय आदि स्कूलों के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ चित्रकार प्रभाकर राय, अमेठी एवं सेन्ट्रल हिंदू ब्यायज स्कूल, वाराणसी के कला शिक्षक डॉ. आशीष गुप्ता ने इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने हेतु एक एक अपना डेमोस्ट्रेशन स्वरूप चित्र बनाया। इसके साथ एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में मुख्यतः केवल शर्मा, मोती प्रधान, नगीना जी – राहुल सांस्कृत्यायन संस्था, गौसपुर, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, अमरनाथ तिवारी अमर, श्रेयांश कुशवाहा आदि ने अपने विचार रखें।
इस संभावनाएँ – 2025 के सम्मान समारोह में वरिष्ठ कला शिक्षक एवं चित्रकार श्री प्रभाकर राय, जगदीशपुर, अमेठी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्रम देकर “डॉ. राज कुमार सिंह स्मृति कला समारोह” से सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में स्टालेशन आर्ट में “कुर्सी की चाह” जिसको कृष्णा पासवान एवं दूसरा “कलाकारों का स्तम्भ” जिसे चन्दन यादव एवं उमेश कुमार ने मिलकर प्रस्तुत किया था। इस आयोजन के कला प्रदर्शनी में डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, सुधीर सिंह, पंकज शर्मा, डॉ. राजीव गुप्ता, बृजेश कुमार, वरुण मौर्य, शिक्षिका शीला सिंह, मीरा वर्मा, शिवांशी शर्मा, श्रेयांश कुशवाहा, अंजली विश्वकर्मा, रीति सिंह, सत्यम मौर्य, मनुष कुशवाहा, अवधेश प्रजापति, उत्कर्ष सिंह, प्रभात सिंह व कान्हा सिंह आदि के चित्रों को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री विनय तिवारी एवं सम्भावना कला मंच की अध्यक्ष सीमा सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया।