गाजीपुर:- मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गोड़ी गाव में सड़क के किनारे नाली नही होने के कारण लोग सड़क पर ही घर का पानी बहाने पर मजबूर है।
मुख्य सड़क पर घरों के पानी गिरने से मार्ग पर जलजमाव की स्थिति हो गयी है।जिससे उस रास्ते से आने जाने राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहे है।
यह मार्ग बसनिया रेवसड़ा को जोड़ता है। और तहसील मुहम्मदाबाद जाने के लिए अनेक गावो के लोग आवागमन करते है। जैसे खैराबारी, खरडीहा, भुसहुला, श्रीपुर, मुड़ेरा बुजुर्ग, सुखडेहरी, नवापुरा, चरखा, शाहपुर, मड़ई, बसनिया आदि गावो के लोग आवागमन करते है।
करइल इलाके में इसी मार्ग से होकर 2 निजी बसें सवारियां लेकर मुड़ेरा बुजुर्ग से गाजीपुर व दूसरी मुहम्मदाबाद से बलिया के भरौली गोलंबर जाती है। ऐसे में दोनों बसों के चालकों के सामने इस 900 मीटर के हिस्से को सुरक्षित रूप से पार करना एक बड़ी चुनौती होती है। अगर समय रहते ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण नही हटा व नाला का निर्माण नही हुआ तो आने वाले समय मे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।