ताज़ा खबर

युवा समाजसेवी नागेंद्र शर्मा ने शहीद हमीद सेतु सही कराने के लिए सीएम से लगायी गुहार

युवा समाजसेवी नागेन्दर शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को nitin.gadkari@nic.in व cmup@nic.in ईमेल से अवगत कराया कि गाजीपुर जनपद मे स्थिति गंगा नदी पर बने वीर अब्दुल हमीद सेतु क्षतिग्रस्त हो गया है । क्षतिग्रस्त होने के कारण पूल से यातायात प्रभावित हो गया है । भारी वाहन, हल्का वाहन प्रतिबंधित हो गया है । पूल को मरम्मत के नाम पर होल करके छोड दिया है हालांकि चारो तरफ बैरिकेडिंग किया गया है इससे रास्ता और संकरा हो गया है जिससे लोगों को भारी कठिनाईओ का सामना करना पड रहा है और तो और छात्र -छात्रा, निजी, सरकारी नौकरी पेशा, वादाकारी को भी काफी कठिनाईओ का सामना करना पड रहा है । युवा समाजसेवी नागेन्दर शर्मा ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद सेतु से सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होता था । यह सेतू गाजीपुर को जमानिया, बिहार राज्य से जोडता है । युवा समाजसेवी नागेन्दर शर्मा ने सरकार से पूल मरम्मत कराने की मांग की ।