भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के स्थानीय गाँव शेरपुर कला स्थित पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।समाजसेवी सचितानन्द राय एवं प्रधानाचार्य अनूप सिंह यादव ने संयुक्त रूप से सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पण एवं दिप प्रवज्जलवित किया।इस अवसर पर विधालय के संरक्षण जयशंकर राय ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तिरुतनी नामक गाँव मे हुआ था।वे हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति थे।राजनीति में आने से पूर्व उन्होंने अपने जीवन के 40 साल अध्यापन को दिए थे।इनकी जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन सिख लें ।साथ ही कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन बेहद कठिन था । कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए शिक्षा ग्रहण किया । सार्वजनिक जीवन को अपनाते हुए समाज की सेवा करते हुए राष्ट्रपति पद तक पहुंचे । इसके उपरांत भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया गया । हम सबों को सर्वपल्ली राधाकृष्ण के पदचिन्हों पर चलकर देश की सेवा करनी चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य अनूप सिंह यादव ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।वे देश के दूसरे राष्ट्रपति होने के अलावे एक विख्यात दार्शनिक,महान शिक्षाविद व शिक्षक थे।उनके छात्र उनसे बेहद स्नेह करते थे।देश मे पहली बार 5 सितंबर 1962 को शिक्षक दिवस मनाया गया था।साथ ही उपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि स्कूल से बच्चे- बच्चियों के पढ़ाई में औसत सुधार हुआ है । हम तमाम लोगों से आग्रह करते हैं कि अपने बच्चे बच्चियों को शिक्षा के प्रति ध्यान दे ।उनके जीवन को संवारने का काम करें।और इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लें। इसके पूर्व छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गान एवं गुरुजनों से सम्बंधित गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सुशील राय, विभा राय , प्रमोद राय , सत्यम उपाध्याय,दिनेश कुशवाहा , सुनील यादव , अजीत यादव, दीक्षा राय, किरन मौर्य, ज्योति राय ,निधि राय,निशा राय, झुहि राय, सुस्मिता राय,अतुल तिवारी, रमेश , चंदन उपाधयाय, खुशबू, आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन देवचंद राम ने किया।