ग्लोबल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट दुर्गा मंदिर के सामने यूसुफपुर गाजीपुर में आज दिनांक 5- 9 -19 दिन गुरुवार को समय 10:00 दिन में शिक्षक दिवस समारोह को भव्यता पूर्वक मनाया गया जिसमें संस्थान के बालक एवं बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरीबों, बेसहारों, बेरोजगारों एवं न्याय उत्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती समता बिंद एडवोकेट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल की भविष्य हैं इसलिए उनकी शिक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए साथ ही प्रतिभाशाली बच्चे एवं बच्चियों को मुख्य अतिथि एवं सभासद जी के द्वारा मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभासद श्री रफीक अंसारी मोहम्मदाबाद व सभासद बृजेश यादव मोहम्मदाबाद द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश सर ने किया तथा अध्यक्ष प्रबंधक महोदय ने सब का आभार व्यक्त करते हुए किया मौके पर अध्यापक सोनू सर ,तौहीद रजा महताब सर डांस टीचर, विजय गुप्ता श्री विश्वजीत सर, रवि सर तथा काफी संख्या में बच्चे व बच्चियां उपस्थित थे।