प्रादेशिक

पटना: मेहता मैथमेटिक्स संस्थान के निदेशक एवं शिक्षक ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई

पटना: मेहता मैथमेटिक्स रामपुर नहर रोड साई चौक पटना -6 स्थित संस्थान के प्रबंधक निदेशक ओमप्रकाश मेहता ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।बधाई संदेश में श्री मेहता ने कहा कि यदि समाज को प्रगति करनी है, तो शिक्षकों को हमेशा समय से दो कदम आगे रहना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को दुनिया भर में होने वाले बदलावों को समझने की जरूरत है, ताकि उनके प्रति नई पीढ़ी में जिज्ञासा पैदा कर सकें। शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनसे देश का भविष्य संवारने और छात्रों का सहयोग करने के लिए कहा।आगे कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को बढ़ाएं तथा देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा, सद्भाव की भावना जगे. उनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश के गौरव को बढ़ाएं तथा देश के नाम को उज्जवल करें।

वही संस्थान के गणित के विशेषज्ञ शिक्षक जेपी मेहता ने कहा कि देश में पहली बार 5 सितंबर 1962 को शिक्षक दिवस मनाया गया तभी के पूरे भारतवर्ष में आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। शिक्षक और सड़क दोनों अपने जगह पर रह जाते हैं जबकि दूसरों को उसके मंजिल तक पहुंचा देते हैं। आगे कहा कि जिस प्रकार राधाकृष्णन एक शिक्षक रहते हुए राष्ट्रपति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे उसी तरह हम सभी शिक्षक कर्तव्य का वहन करते हुए अपने कार्य को करें।वही भारत देश में गुरुजनों को भगवान से भी उच्च और पूज्य माना जाता है। जिस प्रकार एक शिक्षक बच्चों को मान सम्मान और इज्जत देते हैं उसी प्रकार विद्यार्थियों को मान सम्मान देना चाहिए।
शिक्षक नई पीढ़ी के भविष्य निर्माता हैं और समाज तथा राष्ट्र को सही दिशा देने का उन पर भारी दायित्व है।उन्होंने कहा कि शिक्षक का समाज में सर्वोच्च स्थान है। वह केवल साक्षर ही नहीं बनाता है बल्कि ऐसे संस्कार भी देता है जिनसे जीवन को दिशा मिलती है।मेहता मैथमेटिक्स संस्थान शिक्षक हितों के प्रति संवेदनशील है।इस अवसर पर उपनिदेशक अजय मेहता,पप्पू कुमार,प्रेम कुमार,अभिषेक कुमार,राहुल कुमार,भूषण कुमार,विकास कुमार,भारती कुमार,दिलीप कुमार,विनोद कुमार आदि लोग थे।