ताज़ा खबर

मुहम्मदाबाद: शिविर में 20 लोगो ने किया रक्तदान

मोहम्मदाबाद में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन 20 लोगों ने किया रक्तदान
ग़ाज़ीपुर- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विट्ठल मोड़ मोहम्दाबाद में हुआ इसकी शुरुआत सनीष अग्रवाल ने अपना रक्तदान करके किया। इस कैम्प के लिए कुल 42 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 20 लोगों ने आज के इस रक्तदान कैंप में रक्तदान किया।

जिला चिकित्सालय के वीबीडी असिस्टेंट साकेत सिंह ने बताया कि इन कैंपो में दानदाताओं का मूल्यांकन किया जाता है ताकि उनके खून का उपयोग असुरक्षित न रहे। जांच में एचआईवी और वायरल हैपेटाइटिस जैसी बिमारियों के परीक्षण शामिल हैं जो रक्त-आधान के जरिये संक्रमित हो सकते हैं। दाता से उसके चिकित्सा इतिहास के बारे में भी पूछा जाता है और दाता के स्वास्थ्य पर दान से कोई क्षतिकारक प्रभाव नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए उसकी एक संक्षिप्त शारीरिक जांच की जाती है। कितनी बार एक दाता दान कर सकता है यह दिनों और महीनों में भिन्न हो सकता है।

उन्होंने बताया कि साल जनवरी 2019 से अब तक रक्तदान के लिए कुल 15 कैंप का आयोजन रक्त कोष जिला चिकित्सालय की तरफ से किया गया है। जिसमें 455 यूनिट ब्लड रक्त कोष में जमा किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए लोगों को रक्तदान के फायदे तथा लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया तथा समाज में अन्य लोगों को रक्तदान करने की अपील भी की गई जिससे अधिक से अधिक रक्त कोष में रक्त इकट्ठा किया जाए और जरूरतमंद को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सके।

आज के इस कार्यक्रम में एलटी बृजेश शर्मा ,पंकज राय ,पूजा कुमारी, नंदलाल दुबे व राम जी उपस्थित रहे।