ग़ाज़ीपुर, 5 सितंबर 2019 – भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप का गुरुवार को रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू किया गया। जिला आयुष्मान भारत कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र राय की देखरेख में कैंप की शुरुआत की गयी। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कुल पाँच ऑपरेटर आनंद, शिवकुमार, सत्यपाल, प्रिंस पांडे और विनोद ने पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए।
डीपीसी डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पूर्व में ही मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा सभी तहसीलों के एसडीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी किया जा चुका है ताकि वह लोग अपने लेखपाल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनने की जानकारी दे सकें। डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया गोल्डन कार्ड बनाने का कैम्प जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा जिसके लिए तिथि का भी निर्धारण किया जा चुका है। इसी क्रम में छः सितंबर यानी शुक्रवार को मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाया जाएगा जिसके लिए क्षेत्रीय लेखपाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा और एएनएम के माध्यम से गांव-गांव तक इसकी सूचना दी गयी है।
लाभार्थी बृजकिशोर ने बताया कई बार जन सेवा केंद्र का चक्कर लगाने के बाद भी गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहा था लेकिन आज इस कैंप में आने के बाद गोल्डन कार्ड बन गया। रेवतीपुर के रहने वाली लाभार्थी मीरा देवी ने बताया गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पत्र बहुत पहले मिल गया था लेकिन दो दिन पूर्व क्षेत्र की आशा ने कैंप के बारे में बताया। उन्होने स्वास्थ्य केंद्र में आकार गोल्डन कार्ड बनवाया।