गाजीपुर के ज़मानियाँ तहसील के नगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत दसवंतपुर गांव की नहर में संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से सनसनी फैल गयी, बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर कुमार यादव (32) जमानिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दौदही गांव के रहने वाले थे और हरदोई जिले में बतौर कांस्टेबल तैनात थे।एसपी गाज़ीपुर डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि ये घर से 4 अगस्त को हरदोई ड्यूटी के लिए निकले थे, कल शाम को इनका बैग नहर के पास लावारिस मिला था जिसके बाद आशंका वश परिजन तलाश कर रहे थे तो इनका शव नहर में मिला। जांचकर करवाई की जा रही है।
वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुधीर 2005 में पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था और उसका 2008 में विवाह हुआ था इनके दो छोटे बच्चे भी हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुधीर शराब पीने के आदि थे। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।