ताज़ा खबर

सावधान:बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालो पर लगेगा रासुका

गाजीपुर : बच्चा चोरी के अफवाह पर पिटाई करने वालों की अब खैर नहीं है। आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी कड़ा फरमान जारी किया है। इसके तहत अगर कोई इस अफवाह पर किसी को पीटा तो उसे जेल भेजने के साथ ही उसपर रासुका भी लगाया जाएगा। अगर इस तरह की अफवाह की सूचना मिले तो तत्काल 100 नंबर या फिर पास के पुलिस स्टेशन पर सूचित करें।

जिले में बीते कुछ दिनों से आए दिन कहीं न कहीं बच्चा चोरी की अफवाह पर किसी न किसी की लोग जमकर मारपीट कर घायल कर दे रहे हैं। बीते तीन सितंबर की रात लकड़ी की वेश में एक युवक को बच्चा चोर समझ कर फैले अफवाह के बाद सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया। बच्चा चोर के अफवाह को लेकर अब तक कई महिला, पुरुष पिट चुके हैं। एसपी ने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ अफवाह है। अब तक जो भी घटनाएं हुई हैं सब अफवाहों पर आधारित है। गलत खबरों की अफवाह फैलाकर अराजक तत्वों की भीड़ द्वारा निरपराध व्यक्तियों से मारपीट व हिसा कारित की जा रही है, जबकि सब घटनाएं तथ्य से परे हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस तरह से कानून का उल्लंघन करने वाले अराजक लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर निगरानी

– बच्चा चोरी के अफवाह पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने और इसे प्रोत्साहन करने वालों के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के ग्रुपों पर भी पुलिस की नजर है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।