कासिमाबाद:मौसी के घर से बाइक द्वारा लौट रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर शुक्रवार की रात कलवरा गांव में पीट दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागे तो उन्हें पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस काफी प्रयास के बाद किसी तरह युवकों को मुक्त कराई। मामले की जानकारी होने पर एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी व एसपीआरए चंद्रप्रकाश शुक्ला पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस मामले में 28 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश शुरू कर दी है।
नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा गांव निवासी मेराज खां अपने मौसी के घर गेहूंणी गांव गया था। साथ में उसके साथी मोहम्मद वासिफ व सैयद अरशद भी थे। रात के पहर भोजन करने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। कलवरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से अफवाह उड़ गई थी कि कुछ बच्चा चोर गांव में पहुंच गए हैं। ऐसे में ग्रामीण सड़क पर आ गए थे। मेराज की बाइक जैसे ही गांव में पहुंची तो ग्रामीण बिना कुछ पूछे ही बच्चा चोर समझकर उन्हें ही पीटने लगे। युवकों की पिटाई देख कुछ ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस को दिए। मौके पर थानाध्यक्ष पन्नग भूषण ओझा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए लेकिन वे नहीं माने। मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स बुला ली गई। सीओ महमूद अली पहुंचे लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस अधीक्षक व कई थानों की फोर्स पहुंचने पर ग्रामीण युवकों को छोड़े। इसके बाद पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।