गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

मैथ जिनियस 2019 प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के छात्र ने किया सफलता अर्जित

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय ने जानकारी देते हुए कहा की मुझे आप सभी को यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 23 वां शिशिर मेमोरियल इण्टर स्कूल मैथ जिनियस 2019 प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी में किया गया था।इस प्रतियोगिता में अपने स्कूल के आठ बच्चों ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष में ही सराहनीय प्रयास पुरस्कार प्राप्त कर मणिशंकर पांडेय कक्षा 8 ने अपने विद्यालय डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर का नाम रोशन किया है।इस प्रतियोगिता में जहां वाराणसी के बड़े स्कूल जैसे सनबीम.सी एच एस व्वायस.सी एच एस गर्ल्स.माउंट लिट्रा जी,सेण्ट जान्स स्कूल. डी पी एस इत्यादि विद्यालय ने प्रतिभाग किया। उसमें डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मुहम्मदाबाद गाजीपुर के छात्र का नाम आना एक बड़ी बात है।बड़ी बात इसलिए है क्योकि यह स्कूल ग्रामीण अंचल में बसा हुआ स्कूल है।गाजीपुर मुख्यालय से 40 कि•मी• दूर बलिया बॉर्डर पे स्थित है।लिस्ट में डालिम्स सनबीम गांधीनगर का नाम आना हमारे स्कूल के लिए बहुत अच्छी उपलब्धि है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी अब शहरों के छात्रों के साथ बैठ कर कॉम्पटीशन में भाग लेंगे। आगे भी ऐसे कॉम्पटीशन में हमारे स्कूल के छात्र प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन और निर्देशन में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने विद्यालय.अपने गांव.अपने मां बाप का नाम रोशन करेंगे।