गाजीपुर जनपद के गाधिपुरम् बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में डायट प्राचार्य सैदपुर गाजीपुर राकेश सिंह का औचक आगमन हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत ऐप डाउनलोडिंग का कार्यक्रम उनके निर्देशन में किया गया। साथ ही स्नातक विज्ञान वर्ग के छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया।डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने छात्रों के द्वारा आयोजि प्रदर्शनी का अवलोकन किय और छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया।इस मौके पर प्रबंध निदेशक डॉ सानन्द सिंह.अमित रघुवंशी निदेशक. दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर.डा सुनील सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर के उन्हें सम्मानित भी किया गया।इंजिनियर अजीत यादव प्रधानाचार्य सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के जनमदिन को भी बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस कार्यक्रम में डा०आनन्द सिंह महा प्रबंधक सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज. डा० सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक. डा० प्रीति सिंह निदेशक. डा०सुनील सिंह प्राचार्य. डा०तेज प्रताप सिंह प्राचार्य. सुनील यादव प्रधानाचार्य. दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर.प्रशान्त सिंह सोनू समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।