गाज़ीपुर न्यूज़

शेरपुर : चंद्रभूषण कार्यवाहक ग्राम प्रधान नामित

गाजीपुर :भाँवरकोल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर के ग्राम प्रधान मंजू राय के निधन से ग्राम प्रधान पद रिक्त चलने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य प्रभावित होते देख जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय ने ग्राम पंचायत के सदस्य चंद्रभूषण राय को कार्यवाहक ग्राम प्रधान नियुक्त किया है।जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम निधि के खाता संचालन के लिए कार्यवाहक प्रधान चंद्र भूषण राय व सचिव रजनीकांत पांडेय का हस्ताक्षर अधिकृत किया है ।और निर्देश दिया है की कार्यवाहक ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत की बैठक कर समिति का गठन करे।और रुके विकास कार्यों को चालू कराएं ।कार्यवाहक ग्राम प्रधान चंद्रभूषण राय स्वo चन्द्रमा राय के पुत्र है।ग्राम सभा के वार्ड नंबर 9 से ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए थे।इनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक कंप्यूटर साइंस से बीटेक व बीएससी गणित से पास किया है।दो भाइयों एवं दो बहनों में सबसे बड़े भाई पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में DGM के पद पर आसीन है।वही बड़ी दो बहनो की शादी हो चुकी है।वर्तमान में जिला मुख्यालय रहकर अध्यापन का कार्य कर रहे थे।