शिक्षा/रोजगार

बेटियों को घर बैठे एफ आई आर दर्ज कराने का मंत्र बताया

जनपद गाजीपुर से लगभग 65 मीटर दूर अंधकार से प्रकाश की ओर लाने के लिए जूनियर हाई स्कूल रसूलपुर के प्रांगण में बालिका दिवस समारोह का आयोजन पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के सहयोग से धूमधाम से मनाया गयाlइस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष भांवरकोल शैलेंद्र सिंह यादव ने विषय सशक्त बालिका सशक्त समाज पर बोलते हुए कहा कि अब हमारे बेटियों को डरने की जरूरत नहीं है घर बैठे कोई ऐसी बात होती है तो अपनी मोबाइल पर यूपी कॉप(upcop) मोबाइल ऐप लोड करके किसी प्रकार की घटना की एफ आई आर दर्ज करा सकती हैं lइसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर बच्चियों को नोट कराते हुए कहा बच्चियों को स्कूल और कॉलेज आने और जाने में कहीं असुविधा हो रही हैl तत्काल हमें हमारे नंबर पर सूचना देंl
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शम्स मॉडल स्कूल राजदा खातून ने कहा कि बेटियां घर की रौनक होती है lइनकी शिक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत हैl समाज के बदलने में इनका योगदान काफी होता हैl इसलिए सशक्त बालिका ही सशक्त समाज बना सकती है lइस अवसर पर स्कूल की बच्चियों द्वारा एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो काफी सराहनीय है lइस अवसर पर मीरा देवी ने पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से कैसे कैसे बालिकाओं और औरतों को जागृत किया जाता हैlइस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर जोशफिन , सिस्टर विनीता ,सिस्टर प्रफुल्ला, सिस्टर पुष्पा ,सिस्टर सरिता, सिस्टर रोज प्रतिमा, सिस्टर हिंदू का सहयोग सराहनीय रहा! इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर जय रतन, फादर अरविंद ,नाजिम रजा ,जय नाथ गौतम, हेमंत कुमार, मिथिलेश यादव, सारा जावेद, अनुज मौर्य, कंचन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे !इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टर इंदु ,संचालन लक्ष्मी तथा कार्यक्रम की संयोजिका सिस्टर आमलिता मैं आए हुए अतिथि गण का स्वागत एवं धनबाद प्रस्तुत किया!