गाज़ीपुर न्यूज़

भक्तिभाव व धूमधाम से मनी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती

(दैनिक फॉर मिडिया-रिपोर्ट अजय कुमार यादव)

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : मद्धेशिया वैश्य सभा के तत्वावधान में रविवार को संत गणिनाथ महोत्सव समारोह का आयोजन यूसुफपुर मंडी समिति परिसर में किया गया। नगर के शाहनिन्दा हनुमान मंदिर से संत गणिनाथ की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर चौक, सदर रोड, तहसील, युसूफपुर बाजार, फाटक, गंज, नवापुरा मोड़, रेलवे स्टेशन होते मंडी परिसर में पहुंची। इसमें आगे-आगे हाथी, पीछे पीले वस्त्र धारण किये हुए बच्चे हाथ में कलश लिए चल रहे थे जो लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।

रथों पर सजी भारत माता व संत गणिनाथ की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी। मंडी समिति में विधि पूर्वक पूजन के पश्चात ध्वजारोहण व अभ्युदय गीत के साथ समारोह का शुरूआत हुआ। मुख्य अतिथि बिहार के विधान सभा सदस्य राधा चरण सेठ ने कहा कि संत गणिनाथ जिस कुल में पैदा हुए थे, देश के विकास में इस समाज की ओर से किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पहले हमारे समाज के राजनीतिक भागीदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष चंद गुप्ता, कामता प्रसाद, बबिता गुप्ता, गुलाब गुप्ता, सोनू मद्धेशिया, विनोद गुप्ता, जैनेश पंकज, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, राजू गुप्ता आदि थे। अध्यक्षता रामसिंहासन गुप्ता व संचालन राजू गुप्ता ने किया। विशुन दयाल गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।