गाज़ीपुर न्यूज़

गाजीपुर निवासी प्रेम शंकर मिश्र बने बुन्देली प्रेस क्लब के प्रभारी

बुन्देली प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष क्लब द्वारा विस्तार के क्रम में रविवार को दो सदस्यों को नियुक्त किया गया। क्लब के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने गाजीपुर जिला निवासी प्रेम शंकर मिश्र को कानपुर मंडल प्रभारी सहित महानगर अध्यक्ष और गोपाल जी गुप्त को जालौन का जिलाध्यक्ष सहित कानपुर मंडल का उप प्रभाग का दायित्व सौंपा।
क्लब के विस्तार के क्रम में श्री द्विवेदी रविवार को कानपुर में थे। इस अवसर पर इन्होंने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों पर हमला बढ़ा है ऎसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता है। पत्रकारों को एकजुट करने का काम बुन्देली प्रेस क्लब वर्षों से कर रहा है जो आज भी जारी है।
इस अवसर पर पत्रकार द्वय प्रेम शंकर मिश्र व गोपाल जी गुप्त ने क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि क्लब द्वारा दिये गये दायित्वों को हम ईमानदारी से पालन करेंगे। क्लब का विस्तार और प्रदेश में पत्रकारों को एकजुट कराने में बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान करेंगें।