मुहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित हरिबल्लमपुर गांव के पास रविवार की रात में स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के छात्र नेता संदीप कुमार के समर्थकों पर दूसरे छात्र नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया। इसमें दो छात्रों को गंभीर चोटें आई। बात इतनी बढ़ी कि तीन वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराई। मामले में पुलिस ने छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरतापुर गांव निवासी छात्र शिवानंद यादव अपने साथियों के साथ स्वामी सहजानंद डिग्री कालेज के अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार संदीप यादव के समर्थन में प्रचार करने के लिए निकले थे। आरोप है कि उसी दौरान दूसरे भावी उम्मीदवार उपेंद्र यादव व उसके समर्थक हरिबल्लमपुर गांव के पास वाहन को रोक लिए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर सुहवल थाना क्षेत्र के चक मजीद गांव निवासी ओमप्रकाश यादव व जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर निवासी छात्र विवेकानंद उर्फ विकास यादव को घायल कर दिए। इतना ही नहीं वाहनों के शीशे वगैरह भी तोड़ दिए गए। छात्रों के दो गुटों में मारपीट की जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजवाए। कोतवाल धमेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।