गाज़ीपुर न्यूज़

कोटेदार के मनमानी के खिलाफ बीडीसी व ग्राम प्रधान ने जलकुंभी में उतर किया प्रदर्शन

गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील मुख्यालय के मिश्रवलिया गांव में कोटेदार की मनमानी से नाराज ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य रविवार दोपहर गांव में स्थित जलकुंभी भरे पोखरे(तालाब) में उतर गए। कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुमझा-बुझाकर दोनों को पानी से बाहर निकाला। हालत बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया।

मिश्रवलिया गांव के कोटेदार की राशन वितरण में मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्यारचंद राम और क्षेत्र पंचायत सदस्य अश्विनी कुमार तिवारी से की। इस पर दोनों दिन में करीब दो बजे कोटेदार के पास पहुंचे और इस संबंध में बातचीत करने लगे। इस पर कोटेदार उनसे दुर्व्यवहार करने लगे।

इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य गांव में स्थित जलकुंभी भरे पोखरे में घुस गए और गर्दन भर पानी में डूबकर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग दोनों को बाहर निकलने के लिए कहने लगे लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य का कहना था कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आता है, हम लोग पानी से बाहर नहीं निकलेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए।