जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव निवासी युवती प्रतिमा रानी का गांव के ही युवक अवनीश राम से प्यार हो गया था। युवती शादी करने की बात कही तो प्रेमी व उसके घरवाले मुकर गए। ऐसे में पंचायत हुई लेकिन वे नहीं माने। प्रेमी की बेवफाई से नाराज युवती घर पहुंची और केरोसिन छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर ली। परिवार के लोग उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में युवती के घरवालों ने प्रेमी अवनीश, उसके पिता चैतू व एक रिश्तेदार लल्लन के खिलाफ मुकदमा किया था
प्रेमी के शादी से इनकार पर प्रेमिका की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पुलिस ने रविवार की रात बिरनो थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।