चितबड़ागांव( बलिया)- स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक मैरिज हाल में केसरवानी वैश्य समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप मुनि कुल गुरु जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल केसरी ने महर्षि कश्यप मुनि कुलगुरु के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधित भाषण में कहा कि महर्षि कश्यप मुनि केसरवानी वैश्य समाज के कुलगुरु माने जाते हैं जिनकी आज पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया जा रहा है उसी क्रम में आज हम सभी केसरवानी समाज के लोग कस्बा स्थित एक मैरिज हाल में हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं जिसमें अधिसंख्य केसरवानी समाज के लोग मौजूद हैं तथा अपनी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केसरवानी वैश्य समाज तथा पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने कुल गुरु का जन्म उत्सव मनाया जाना चाहिए तथा इसको आगामी वर्षों में और ही बृहद तरीके से मनाया जाएगा।मौके पर मुख्य रुप से विजय केसरी, मनोज केसरी, संतोष केसरी, दिलीप केसरी, योगेंद्र केसरी, धीरेंद्र केशरी, रामेश्वर केसरी, भिखारी केसरी, महेश केसरी, प्रदीप केसरी, हनुमान केसरी तथा श्री कृष्ण केसरी सहित सैकड़ों केसरवानी वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल केसरी तथा संचालन राजेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू ने किया।