(दैनिक फॉर मिडिया-मनीष कुमार यादव)
जमानिया। क्षेत्र के जनकपुर गांव स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में सोमवार को पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों सहित छात्र–छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सोमवार को करीब 108 पौधे अपने अपने नाम से लगाये गये।
विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन शिव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक पौधा अपने पुत्र आकाश के नाम पर लगाया। वही अन्य सभी विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र–छात्राओं ने अपने अपने नाम पर पौधों को लगाया। इस दौरान श्री सिह ने कहा कि अपना जिस प्रकार से सभी लोग ध्यान देते है उसी प्रकार से इस पौधे का भी ध्यान रखें यही कारण है कि पौधों को लगाने वाले का नाम पौधे में दिया गया है। वही विद्यालय के प्रबंधक आकाश सिंह यादव ने 108 पौधे लगाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि रूद्राक्ष की माला हो या फिर मंत्रों का जाप, दोनों में एक चीज बेहद सामान्य है और वह है 108 का अंक। 108 एक ऐसा अंक है जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कार्यक्रम में जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने पर्यावरण के लिए वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला और वृक्ष का जीवन में महत्व को बताया। कार्यक्रम के आखिर में पौधों के संरक्षण के लिए अध्यापक सहित छात्र–छात्राओं काे शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनामिका, धर्मेंद्र शर्मा, राकेश सिंह, राहुल यादव,विनोद, अजीत, अनिता , हिरन, रीमा, पूजा, सलीका आदि उपस्थित थे।