6 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर , कब्जे से चोरी के 05 मोटर साईकिल के साथ 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद
Posted onAuthordainik4mediaComments Off on 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर , कब्जे से चोरी के 05 मोटर साईकिल के साथ 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, दशहरा, दीपावली, छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 08.09.2019 को रात्रि मे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय मय हमराह के क्षेत्र मे मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अखनपुरा मोड़ के पास कुछ लोग चोरी की मोटर साईकिल के साथ मौजूद हैं जो बेचने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंच कर 06 लोगो को पकड़ लिया गया, जिनके पास से चोरी की 05 मोटर साइकिले बरामद की गयीं । पूछ ताछ मे यह पता चला कि अभियुक्तगण मो0सा0 को चोरी कर उनका चेचिस नं, इंजन नं0 व नम्बर प्लेट बदल कर आवश्यकतानुसार ग्राहकों को बेंच देतें हैं पूछताछ मे यह भी पता चला की कुछ दिन पूर्व थाना रसड़ा पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेंकिग मे पकड़े जाने से बचने के लिए चोरी की ग्लैमर मोटर साईकिल को लावारिस हालत मे छोड़कर भाग निकले थे । जिसे उस समय लावारिस हालत मे लाकर थाना हाजा पर दाखिल किया गया था । यह ग्लैमर मोटर साईकिल जहानागंज आजमगढ़ से अभियुक्त अब्दुल अजीज व नीरज सिंह द्वारा चोरी की गयी थी । बरामद मोटर साईकिलो मे 1. थाना गड़वार मे ब्लाक से 2. थाना रसड़ा मे भगत सिंह तिराहे से 3. लाईफ लाईन हास्पिटल आजमगढ़ से 4. सैदपुर कस्बा जिला गाजीपुर से 5. आजमगढ़ शहर से चोरी की गयी है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली रसड़ा पर मु0अ0सं0 185/19 धारा 41/411,413,414,419,420,483 भादवि0 व अभियुक्त जावेद कुरैशी के विरुद्ध मु0अ0सं0 186/19 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सोमारु उर्फ हरिओम यादव पुत्र विजय यादव ग्राम छोटका राजपुर थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार
2. श्री भगवान पुत्र सरल राजभर ग्राम कोटवारी थाना रसड़ा बलिया
3. धीरज तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी ग्राम दलई तिवारी पुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. हरिशंकर यादव पुत्र रामकृत यादव ग्राम कामसीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
5. अजय उर्फ अब्दुल अजीज पुत्र मंजूर ग्राम सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
6. जावेद कुरैशी पुत्र इब्रान अहमद ग्राम कसाई मोहल्ला कस्बा रसड़ा जनपद बलिया
*फरार अभियुक्तगण-*
1.अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र तेजबहादुर सिंह ग्राम मुण्डेरा धमर्जा थाना रसड़ा जनपद बलिया
2.धीरज सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
*बरामदगी -*
(1) अपाची सफेद रंग RTR 160 CC
(2) सुपर स्प्लेण्डर काला रंग
(3) स्पेलण्डर प्रो0 काला रंग
(4) सुपर स्प्लेण्डर काले रंग
(5) हीरो होण्डा पैशन प्रो0
(6) पुर्व मे चेकिंग के दौरान पकवाईनार क्षेत्र से अभियुक्तों द्वारा लावारिस रुप मे छोड़ कर भाग जाने वाली मो0सा0 ग्लैमर
(7) एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 303 बोर अभियुक्त जावेद कुरैशी के पास से
*अनावरित अभियोग-*
1- मु0अ0स0 592/17 धारा- 379 भादवि थाना गड़वार बलिया।
2- मु0अ0स0 120/17 धारा- 379 भादवि थाना रसड़ा बलिया।
*गिरफ्तार करने पुलिस टीम -*
(1) श्री सौरभ कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा बलिया ।
(2) उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी रसड़ा बलिया ।
(3) उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी ,रसड़ा बलिया ।
(4) हे0का0 मनसुख यादव थाना रसड़ा
(5) हे0का0 राजबलि यादव
(6) का0 विष्णु देव
(7) का0 सुनिल सरोज
(8) का0 अजीत कुमार सिंह
दिनांक 09.09.2019