गाजीपुर: परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का मंगलवार यानी 10 सितंबर को शहादत दिवस मनाया गया। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर के उनके पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद पार्क में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गाजीपुर के सांसद और मुख्य अतिथि 39 जीटीसी वाराणसी के ब्रिगेडियर कुंवर वीरेंद्र मौजूद रहे हैं।
धामूपुर शहीद पार्क में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि देश में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम गौरव के साथ लिया जाता है। उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा और हर वर्ष इस दिन मेले लगते रहेंगे। वीर अब्दुल हमीद ने अपने आरसीएल गन से पाकिस्तान के कई पैटन टैंकों को उड़ा दिए थे।
उन्होंने कहा कि देश भर में 21 परमवीर चक्र विजेता है। इन हर शहीदों से हमें देश भक्ति की सीख मिलती है। गाजीपुर में सैनिकों की कैंटीन तकनीकी कारणों से बंद है। इसे यथाशीघ्र चालू किया जाएगा। उन्होंने जिले में शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम एक सैनिक स्कूल के निर्माण की सरकार से मांग की।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि देश के असली हीरो के पैतृक गांव में आकर बहुत गौरव महसूस कर रहा हूं, जो देश सरहद पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान के घमंड को तोड़ दिया।
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिले के युवाओं के पास सीमाओं पर लड़ने का जज्बा है। उन्होंने बिग्रेडियर से जिले में स्पेशल भर्ती कैंप लगाने आग्रह किया। उन्होंने मंच से एलान किया कि पार्क में एक बेहतर म्यूजियम बनवाया जाएगा जिसमें वीर हमीद की शौर्यगाथा के साथ ही देश रक्षा के लिए सेना की वीरता का बखान होगा। इसी क्रम में जिले में सैनिक स्कूल भी खोलने की पहल करने का भी आश्वासन दिया।इस मौके पर सेना के जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल एसके जोशी और कर्नलए एके पांडेय, जिलाधिकारी के बालाजी, पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी सहित भारतीय किसान यूनियन के पूर्वांचल के सभी जिला अध्यक्ष, उमाशंकर कुशवाहा, राम अशीष सिंह, प्रधान जनार्दन यादव, रमेश यादव, रामवृक्ष यादव, लालजी यादव, विजय यादव, गणेश पाल, अनिकेत चौहान, डाक्टर आरपी पांडेय, राजेश पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे।