हिन्दुस्तान कबड्डी लीग के पहले दिन सोमवार को गाजीपुर के जोशीलों ने अपने दोनों मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित कर लिये। पहले मैच में जौनपुर और दूसरे मैच में सोनभद्र को कड़े मुकाबले में हराया। डॉ. संपूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के खचाखच भरे इनडोर हाल में मेजबान वाराणसी वॉरियर्स और इलाहाबाद के अंगारों ने भी जीत के साथ आगाज किया।
दूधिया रोशनी में खेली जा रही इस लीग के उद्घाटन मुकाबले में जोशीले के आगे जौनपुर के चैंपियंस जूझते नजर आये। हालांकि पहला अंक जौनपुर के रेडर प्रवीण ने निकाला। इसके बाद गाजीपुर की टीम आक्रामक हो गयी। कोर्ट के मध्य के बजाय दाएं और बाएं छोर से उसके रेडरों ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। इसका लाभ उन्हें मिला और पहला हाफ गाजीपुर के पक्ष में 29-21 पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम और आक्रामक हो गयी। उसके अवनीश, संतोष व जीतेंद्र यादव ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोर लिये। अंतिम स्कोर गाजीपुर के पक्ष में 53-29 रहा।इससे पहले स्टेडियम के इनडोर हॉल में मार्च पास्ट से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मेयर मृदुला जायसवाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली।सबसे पहले रायबरेली रॉकस्टार मुख्य अतिथि के सामने से गुजरे। इसके बाद क्रमश: इलाहाबाद एंग्री, सोनभद्र शेर, प्रतापगढ़ पहलवान, मिर्जापुर मैगेसटर, जौनपुर चैंपियंस, गाजीपुर जोशीले, चंदौली चार्जर्स, भदोही बहादुर की टीम अपने-अपने झंडे के साथ कोर्ट पर उपस्थित हुई। सैकड़ों तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नेशनल खिलाड़ियों से लैस मेजबान आरआर पॉलीटेक्निक वाराणसी वारियर्स से मार्चपास्ट को विराम मिला। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एथलीट नीलू मिश्रा, आरआर पॉलीटेक्निक के पारसनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन केअध्यक्ष राजेश यादव, चीफ मरीन इंजीनियर आनंद दुबे, मीडिया थीम के एसबी तिवारी, हीरो के प्रतिनिधि सुशांत मौजदू थे।