गाजीपुर आसपास

दो शातिर चोर गिरफ्तार- गए जेल

चितबड़ागांव( बलिया)- थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव में विगत दिनों पूर्व हुई चोरी के आरोप में दो शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ कर विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी संजय तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी के घर में विगत दिनों पूर्व जंगले का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश कर गए तथा अलमारी में रखा ₹55000 और तकरीबन डेढ़ लाख की लागत की जेवरात चुरा ले गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मापुर चट्टी पर दो शातिर चोर चोरी के सामान के साथ खड़े हैं जो कहीं बेचने वाले हैं। पुलिस ने विश्वास कर मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया ।पकड़े गए चोरों में विश्वनाथ पुत्र बेनी तथा बजरंगी पुत्र शिव कुमार निवासी ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने धारा 380, 457 तथा 411 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र नाथ राय, राजेंद्र प्रसाद दुबे, कांस्टेबल दिलीप पटेल, प्रिंस सिंह ,विनोद कुमार. दिनकर मौर्या तथा सोहन पटेल रहे।