मुहम्मदाबाद /गाजीपुर: जिला बाल कल्याण समिति की ओर से तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं प्रश्न मंच समारोह का शुभारंभ शनिवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में हुआ। इसका शुभारंभ विधायक अलका राय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेलकूद भी आवश्यक है। इससे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।
जिला बाल कल्याण समिति की देखरेख में चल रहे विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं बच्चों के अंदर संस्कार भी पैदा करते हैं। विद्यालय के आचार्य गण ने अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तीन दिनों तक चलने वाले समारोह में कुल 22 विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम की रूप रेखा संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने लोगों के समक्ष रखा। समारोह में वीरेंद्र राय, आनंद राय मुन्ना, दिनेश वर्मा, नारायण उपाध्याय, पीयूष राय, तेजबहादुर यादव, राजेश राय बागी, प्रमोद राय, संजय श्रीवास्तव आदि थे। अध्यक्षता चौधरी दिनेश चंद्र राय व संचालन रामजी गिरि ने किया। जिलामंत्री सुरेंद्र सिंह यादव ने आभार ज्ञापित किया।