लोकसभा घोसी के ग्राम तिलई खुर्द नेवादा के निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ओंकेश यादव की कोतवाली घोसी में 9 सितम्बर को पुलिस की बर्बरता के कारण मृत्यु हो गयी थी।इस कांड में कोतवाल घोसी नीरज पाठक को लाइन हाजिर कर दिया गया था।शनिवार को मृतक ओंकेश के परिवार को सांत्वना देने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता.घोसी लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी.राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता राजीव राय घर पहुंचे। राजीव राय ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और कहा की इस दुख की बेला में मै और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता. पदाधिकारी इस परिवार के साथ है।
राजीव राय ने बच्चों के आजीवन पढ़ाई का आश्वासन दिया तथा पचास हजार की तात्कालिक आर्थिक मदद प्रदान की। राजीव राय ने मृतक परिवार के सदस्यों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन से बात भी करायी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, उपाध्यक्ष हजारी सिंह,देवनाथ यादव,नन्हकू प्रसाद राजभर, शाकिब बिन हेलाल, संतोष राय,प्रभात राय,श्याम यादव, सोनू राय, विवेक राय, ब्रिजेश राय,रामदयाल यादव, मनोज यादव.निजाम अंसारी तथा पार्टी के अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।