गाज़ीपुर न्यूज़

आयुष्मान रैली को विशाल सिंह चंचल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग़ाज़ीपुर, 15 सितंबर 2019 – आयुष्मान भारत योजना जिसे पिछले साल प्रधानमंत्री ने शुरुआत कर गरीब और असहाय परिवार के लिए ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज का तोहफा दिया था ।आज उसके 1 साल पूरा होने पर जिला मुख्यालय के राइफल क्लब से आमघाट तक एक आयुष्मान रैली निकाली गई जिसको विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। ग्राम स्तर तक आयोजित होने वाले इस पखवाड़े के तहत प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी और गोल्डेन कार्ड बनाये जायेगे। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 23 सितंबर को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी। अब सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर 15 सितंबर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही जनपद में चल रहे शम्मे हुसैनी, काशीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज , आर यस हॉस्पिटल के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं छात्र-छात्राओ के साथ पीजी कॉलेज के एनसीसी छात्र और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के छात्र भी रैली में शामिल रहे । इस दौरान सभी आयुष्मान भारत का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थेl

मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कहा कि योजना भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए एक वरदान है। बहुत सारे गरीब परिवार पैसा ना होने की वजह से गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे जिसके चलते उनकी असमय मौत हो जाती थी।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.12 लाख, जन आरोग्य योजना के तहत 11,907 लाभार्थियों को पत्र मिल चुका है। इसके सापेक्ष अब तक 58 हजार लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किया जा चुका है। साथ ही इस योजना में जनपद में कुल 19 हॉस्पिटल रजिस्टर्ड किए गए है। जिनमें कुल 1052 मरीजो ने इलाज और ऑपरेशन का लाभ उठाया है।