ताज़ा खबर

मुहम्मदाबाद: देवशिल्पी भगवान विश्वककर्मा के पूजन समारोह में शिरक्क्त करेंगे भोजपुरी स्टार

मुहम्मदाबाद क्षेत्र  के ढोढ़ाडीह स्टेशन के समीप बाबा विश्वकर्मा पूजा व भजन समारोह 17 सितम्बर को दिन मंगलवार को शांय पांच बजे का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के दिग्गज कलाकार  बड़े सँख्या में भाग लेंगे।जिसमे फ़िल्म “जिला गाजीपुर” के  निर्माता गायक व एक्टर राहुल राय डायरेक्टर अमित सोनी, सुधीर अरविंद लाल यादव, हेमंत कुमार पांडेय, सहित दर्जनों कलाकार श्रद्धालुओं को भक्ति के माहौल में समा बाधेंगे।यह जानकारी आयोजक पंकज टेंट एवं लाइट हाउस के मालिक पंकज गुप्ता ने दिया।