ताज़ा खबर

बढ़े हुए ट्रैफिक फाइन के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का अजूबा प्रदर्शन, मांगी भीख

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नए एमवी एक्ट का विराेध किया। जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एक्ट को देश विरोधी बताया। अभिनव सिंह के साथ युवाओं ने भीख मांगकर चालान की राशि का विराेध किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक्ट को वापस लेने की मांग की।

सपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मोटर वीकल एक्‍ट के संसोधन और चालान की राशि के विरोध में समता भवन कार्यालय के नीचे भिक्षाटन किया। इकट्ठा धनराशि को एसडीएम के माध्‍यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी व उत्‍तर प्रदेश सरकार को भेजा गया ताकि चालान के चलते राष्‍ट्रीय कोष में कुछ रुपये जमा हो जाये। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. नन्‍हकू यादव ने कहा कि यह तानाशाही है जो कि व्‍यक्ति के आय से ज्‍यादा जुर्माना लगा रही है। यह सरकार किसान, नौजवान, बेरोजगारों की विरोधी है। अभिनव सिंह ने कहा कि यह जुर्माने की बढ़ी हुई राशि साफ दर्शाती है कि भारत मंदी के संकट से गुजर रहा है। मोदी सरकार इसी तरह से काम करती रही तो देश के नौजवनों के हाथ में कटोरा आ जायेगा और वह पकौड़ा तलने पर मजबूर हो जायेगा।

इस मौके पर रामधारी यादव, गोपाल यादव, डा. समीर सिंह, कन्‍हैया लाल विश्‍वकर्मा, निजामुद्दीन, राकेश, द्वारिका यादव, राहुल पांडेय, गौतम कुशवाहा, अभय, प्रवीण, विपिन, चंद्रिका यादव, धर्मेंद्र, शहनवाज, रजनीश, मोनू, कृष्‍णा, अतिक अहमद राईनी आदि लोग शामिल थे