थाना क्षेत्र के माहपुर रेलवे स्टेशन के करीब एक किमी पश्चिम तरफ अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार की दोपहर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पहचान नहीं हो पाने पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर में एक ट्रेन मऊ की तरफ जा रही थी। उसी समय रेलवे ट्रैक किनारे टहल रहा व्यक्ति पटरी के बीचोबीच लेट गया और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। इससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक अनूप यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। उसने काले रंग की पैंट व सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी।