गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, लठूडीह में विश्वकर्मा पूजन उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी वाहनों का पूजन कराया गया।पूजन के पश्चात आयोजित हवन में मिंकू राय समेत स्कूल के सभी कर्मचारियों. चालकों ने भाग लिया।हवन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु राय. प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब.दिवाकर पाण्डेय. मधुकर पाण्डेय.कुमारी निधि सिंह.विनोद शर्मा. मैनेजर मिंकू राय.अमित राय.नरेन्द्र भारती.शशि भूषण राय.पूजा सिंह.नेहा राय.ज्योति. अरूण.नरायण.रागिनी. विद्या. मोकीम. रेशमा. रजनी.नरेन्द्र. नावेन्द्र. नाजियां समेत सभी.शिक्षक. शिक्षिका. स्टाफ. उपस्थित रहे।@विकास राय