बलिया के एक व्यापारी ने सोमवार की सुबह वाराणसी के सिगरा इलाके में स्थित होटल सिद्धार्थ में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पंखे से लटके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कुछ लोगों से जमीन के विवाद की बात लिखी है। परिजनों के अनुसार एक म्यूजिक कंपनी भी खोली थी लेकिन तीन साल पहले आर्थिक कारणों से बेच दी थी। फिलहाल व्यापारी के पास एक बड़ी कंपनी की बैटरी की डिलरशिप भी है। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने कई लोगों से सूद पर पैसा ले रखा था। ऐसे में सूदखोरों के आतंक के कारण जान देने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार बलिया के हल्दी पंडितपुरा का मूल निवासी 50 वर्षीय गणेश पांडेय फिलहाल शहर के मिश्र नेऊरी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहता था। 14 सिंतबर को गणेश ने होटल के कमरा नंबर 217 में चेकइन किया था। सोमवार की सुबह 11 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साफ-सफाई करने गया स्वीपर भी लौट आया।
कमरे में रखे एक्सटेंशन फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर होटल के कर्मचारी सौरभ ने गणेश के मोबाइल पर कॉल किया। कई कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला तो प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाभी से कमरा खोला गया तो भीतर गणेश का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में व्यापारी ने जमीन के विवाद को आत्महत्या का कारण बताते हुए तीन लोगों का नाम लिखा है।