गाज़ीपुर न्यूज़

एसडीएम संग ग्राम प्रधान ने चौपाल लगाकर सुनी समस्या

भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सेमरा में एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने कटान पीड़ितों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना।एवं कटान पीड़ितों के मूलभूत समस्याओं को जाकर मौके पर निरीक्षण भी किया।ग्राम सभा के नवनिर्वाचित कार्यवाहक ग्राम प्रधान चन्द्र भूषण राय के साथ विस्थापित के लिए दी गयी जमीन को मुआयना किया।इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि विस्थापित परिवार आकर रहे।उनको पक्के मार्ग ,विधुत,आवास की सुबिधा उपलब्ध करायी जायेगी।वही कार्यवाहक ग्राम प्रधान चन्द्रभूषण राय ने कहा कि पीड़ित परिवार को विकास में प्राथमिकता के आधार पर आवास ,राशन कार्ड,पेंशन,शौचालय की व्यवस्था करायी जाएगी।जिसे सामान्य जीवन के मुख्यधारा में कटान पीड़ितो को जोड़ा जाए।